छत्तीसगढ़ /बेमेतरा/ निजी अस्पताल बना लूट का अड्डा, जिले में इन दिनों निजी अस्पताल की मनमानी से आम लोग परेशान हैं। अधिकारी भी जांच का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। पूरा मामला बेमेतरा जिला मुख्यालय में रायपुर रोड पर स्थित A k मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का है जहां पर मामूली उपचार के लिए पिंटू साहू ग्राम भंसूली अपनी मां का उपचार कराने लाया था। जिसे अस्पताल के डॉक्टर द्वारा गंभीर बीमारी है कहा कर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। मरीज के परिजन को किसी भी चीज की जानकारी नहीं दे रहे थे छह-सात दिन बीत जाने के बाद मरीज का पुत्र पिंटू साहू छुट्टी की मांग करने लगा तो।
A k मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में डेढ़ लाख रुपए का बिल थमाया। मरीज के परिजन द्वारा बिल अदा नहीं करने पर मरीज को बंधक बनाकर रख लिया गया। पिंटू साहू ने मदद के लिए मीडिया व जिला प्रशासन से गुहार लगाई। जिले के अधिकारी व मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी अपनी टीम के साथ A k मल्टी हॉस्पिटल पहुंचे। तब जाके अस्पताल के डक्टर ने 85 हजार रुपया नगदी लेकर मरीज को छुट्टी दी। अधिकारी भी अस्पताल प्रबंधक के ऊपर जांच का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आएं। अस्पताल प्रबंधक द्वारा मरीज के परिजनों को इलाज में कितना खर्च क्या दवाई लग रहा है। कुछ भी नहीं बताया गया था, कुछ भी जानकारी नहीं देते थे। देखना यह होगा कि निजी अस्पताल के ऊपर क्या कार्यवाही होता है!
(