मधुपुर उप चुनाव में हफीजुल हसन के जीत पर झारखंड युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष का माहौल

0 Comments

असलम अंसारी

धनबाद/ झरिया/ जिला झारखंड युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष आकाश रवानी ने कहां की झारखंड के युवा मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व का यह परिणाम है l झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्ण विश्वास एवं दूरदर्शिता के साथ हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल में शपथ दिलाया l क्योंकि राज्य में निश्चित तौर पर सरकार के प्रति लोगों का विश्वास जगा हुआ दिख रहा था l मधुपुर की जनता ने जिस विश्वास के साथ महागठबंधन प्रत्याशी को जिताया है उसे देखते हुए झारखंड सरकार लोगों के विश्वास पर निश्चित तौर पर खरा उतरेंगे l क्योंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ झारखंड युवा मोर्चा पूरे झारखंड के लिए रीढ़ की तरह काम कर रही है, और आगे भी करते रहेगी l साथ में उन्होंने बताया कि पूरे धनबाद के युवाओं में हर्ष का माहौल है l करुणा काल के कारण लोग मुलाकात कम कर रहे हैं पर मोबाइल फोन के द्वारा लोग हैट्रिक जीत का इजहार कर रहे है l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *