धनबाद।झरिया,असलम,अंसारी
धनबाद । सिन्दरी नगर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अमर शहीदों के याद में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ शहरपुरा के शिवमन्दिर में सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक ने की ।
भाजपा नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के विषय मे आयोजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित कर रही है जिसमे जिस किसी भी क्षेत्र मे यदि कोई सैनिक या जवान शहीद हुए हैं उनके गाँव या घर से मिट्टी लेकर अमृत कलश में रखना है और उस मिट्टी को दिल्ली में बन रहे अमृत वाटिका में बन रहे स्मारक को भेजना है, जहाँ उस मिट्टी का उपयोग होगा । इस अभियान के तहत हर घर से मिट्टी लेकर अमृत कलश में रखा जाएगा ताकि सभी की यादें दिल्ली में बन रही अमृत वाटिका से जुड़ी रहे ।
अरबिंद पाठक ने कहा कि जिस क्षेत्र में शहीद सैनिक या जवान का घर नही है उस क्षेत्र के मंदिरों से मिट्टी लेकर अमृत कलश में रखकर दिल्ली भेजना है । उन्होंने कहा कि भारत मे प्रथम बार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारत सरकार के द्वारा अमर शहीदों को उनके जन्मस्थान में जाकर सम्मानित करने का कार्य कर रही है ।
अरबिंद पाठक ने आगे कहा कि सिन्दरी के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में यह कार्यक्रम किया जाएगा ।
आज के कार्यक्रम में जिलाकार्यसमिति सदस्य राकेश तिवारी,ब्रिजेश सिंह,रंजना शर्मा,विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो,नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह,युवा मोर्चा जिला मंत्री अरबिंद सिंह,महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अणिमा सिंह,किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष नकुल सिंह,नगर उपाध्यक्ष संजय महतो,मनीष सिन्हा,नगर संयोजक अमरेंद्र सिंह,नगर कोषाध्यक्ष रामजी सिंह,ओ बी सी मोर्चा नगर महामंत्री सुनील शर्मा, पवन ओझा,कुमार राजेश,गणेश सिंह,ईश्वर यादव,धीरज झा,सपन मंडल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।