दवाई लेने निकला व्यक्ति लापता

संवाददाता मंजीत शर्मा
शाहजहांपुर पुवायां। देवेंद्र कुमार मिश्रा जिनकी उम्र 53 वर्ष है जो जनपद लखीमपुर के स्थित हॉस्पिटल डॉक्टर दिनेश दुआ के यहां दवाई लेने गए हुए थे वहां से लापता हो गए , देवेंद्र कुमार मिश्रा जब वापस घर नहीं आए तभी परिजनों ने तलाशना शुरू कर दिया, फिर पुलिस को तहरीर दी, सदर कोतवाली लखीमपुर-खीरी में तहरीर दी।

गुमशुदा व्यक्ति देवेंद्र कुमार मिश्रा जिनकी उम्र 53 वर्ष है जो ग्राम जेबाॅ थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर के निवासी हैं
परिजनों ने अपील की है यह कहीं भी दिखते हैं तो कृपया इन नंबरों पर जानकारी देने का कष्ट करें।
मो0-8795809089-6395039862

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *