बेरमो/राजेश मिश्रा|
बेरमो/ बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर मंगलवार की संध्या पूजा कमिटी के द्वारा दूसरी बैठक किया गया। अध्यक्षता रूपलाल सिंह यादव ने किया, जबकि संचालन अजय कुमार सिंह ने किया।
कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि यहां की दुर्गा पूजा की व्यवस्था तथा भव्यता बेरमो कोयलांचल में अहम स्थान रखता आ रहा है। अजय कुमार सिंह ने कहा कि बीते 22 अगस्त को यहां आयोजित पहली बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया है जिसे दूसरी बैठक में समिति के द्वारा टेंट लाइट व साउंड की व्यवस्था समिति के द्वारा चयन कर जिसे पूरे समिति के द्वारा भव तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया मौके पर,तापेश्वर चौहान,मथुरा सिंह यादव,चन्द्रशेखर प्रसाद,प्रदीप यादव,एम एन सिंह,देवेंद्र यादव, पप्पू चौहान,गुप्तेश्वर पांडेय, मुकेश गरि, संतोष सिन्हा,सुजीत कुमार मिश्रा,कपिल यादव,देवाशीष आस,नागेश्वर नोनिया,संतोष राम गॉड,विजय कुमार यादव,विजय नायक,भीखम,महेश्वर मांझी, भरत प्रसाद मेहता,हीरालाल गुप्ता,प्रमोद यादव,विश्व्नाथ चौहान,जे मंडल,बिजय चौहान, बिंदु चन्द हेम्ब्रम,अंकित कुमार, रवि संकर मेहता, शशि कुमार, रवि,विष्णु सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।