गया ।भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल रंजन यादव के नेतृत्व मे बेलागंज विधानसभा के माँ बेला काली मंदिर के पास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत फूल माला, ढोल बजा के साथ किया गया इस स्वागत कार्यक्रम मे बेलागंज विधानसभा के हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया राहुल रंजन यादव ने कहा की सम्राट चौधरी हमारे बिहार के नेता है और इनके नेतृत्व मे भाजपा बिहार मे 40 का 40 लोकसभा का सीट 2024 मे जीतेगी साथ ही साथ 2024 तो झाकी होगा पूरा खेल 2025 के विधानसभा चुनाव मे होगा। राहुल रंजन यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा की आज 2014 के बाद हमारे भारत एवं सनातन सभ्यता का सम्मान पुरे विश्व मे बदला है। 2014 के पहले हिन्दू देवी देवता पर गलत फ़िल्म बनती थी कोई भी अभिनेता एवं अभिनेत्री मंदिर नहीं जाते थे आज हर कोई सनातन धर्म को सम्मान देने को तैयार है आज अगर ये संभव हो सकता है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते।