गया।लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संसदीय क्षेत्र जमुई है !जबकि मुंगेर संसदीय क्षेत्र का तारापुर विधानसभा जमुई लोकसभा में हैl
लोजपा (रामविलास )के जिला अध्यक्ष विनय कुमार उर्फ गुड्डू साह ने अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देते हुए कहा कि दो नाववाली सवारी की तरह राजनीति करना असंभव महसूस कर रहा था l क्योंकि पार्टी का पितामह खुद महाभारत करने लगे तो दुर्भाग्य हैlआगे विनय कुमार गुड्डू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान का तारापुर विधानसभा में क्षेत्रीय कार्यक्रम एवं सांसद निधि कोष से योजनाएं संबंधी कार्यक्रम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश सिंह के द्वारा तय होता थाl जिसका परिणामआक्रोशित लोगों ने विगत माह फरवरी में तारापुर विधानसभा के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का पुतला भी दहन किया l
पार्टी के बैठक को बुलाना एवं संगठनात्मक विस्तार मूल संगठन को विशेष अधिकार है परंतु कूटनीति का शिकार होना कतई स्वीकार नहीं है l
जबकि पार्टी के हित में विपरीत स्थिति में भी हमेशा सक्रिय रहा हूं l