बेंगाबाद – मृगेंद्र सिंह
बेंगाबाद : भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 27 सितंबर को आजसु पार्टी की ओर से प्रखंड मुख्यालय में एकदिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजित होगी इसकी रूपरेखा की तैयारी को लेकर करणपुरा में चूल्हा प्रमुख के अलावे पार्टी के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को एक अहम बैठक हुई ।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र महतो ने किया बतौर मुख्य अतिथि आजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा, जिला परिषद सदस्य केदार हाजरा, सुधीर रजवार , सुनील पंडित , बिंदु मंडल , ममता मंडल , सहोदर मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सोपा जाएगा आज इस निकम्मी सरकार की कार्यकाल में आम गरीबों को जीना मुहाल हो गया है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुकी है अफसर बेलगाम हो गए हैं ।ज्ञापन के माध्यम से मांग पत्र सौंपी जाएगी जिसमें सुखाड, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, अंचल में दाखिल खारिज की समस्या पुलिसिया जुल्म, बाल विकास, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, जल जंगल जमीन बचाव, खाद्य आपूर्ति, मनरेगा में भारी गड़बड़ी, सहिया जलसहिया के साथ शोषण ,बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न के अलावे कई मुद्दों को रखा जाएगा। कहा की भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाई गई तो सड़क से लेकर सदन तक उतरने को बाध्य हो जाएंगे। प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र महतो ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोकल उम्मीदवार अर्जुन भैया को गांडेय विधानसभा से प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाएगा। हम तमाम ने संकल्प लिया है कि अर्जुन बैठा के साथ हम सभी हैं। वहीं जिला परिषद सदस्य केदार हाजरा महेंद्र महतो सुधीर रजवार ने भी अपनी-अपनी बातों को रखा।इस मौके पर ममता मंडल सहोदर मंडल , रीना देवी , सम खातून , बेबी देवी , प्रमिला देवी , नंदिनी देवी , अनु देवी , संतोषी देवी , कंचन देवी , बिंदु मंडल , नंदलाल दास , रमेश यादव , जय लाल चौधरी , विनोद पंडित , मदन यादव , विशेश्वर राम , रीतलाल दास , बुलाकी तुरी , जानकी दास सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे ।