अखंड हरि कीर्तन का आयोजन

झरिया-,असलम,अंसारी

झरिया। छमछम देवी के आवास पर 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर केन्दुया का कीर्तन मंडली आरती एंड पार्टी वही भैरा, जामाडोबा, जयरामपुर, आदि से भी शामिल हुए। पंजाब से मंजू किन्नर, करिश्मा किन्नर धनबाद जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर एवम झरखड़ चुनाव आइकॉन स्वेता किन्नर ने सरकार से मांग किया है की जिला में कर्मचारियों की कमी हो गई हैं। जिससे हमारा भी रोजगार प्रभावित हो गया है। नई कम्पनियों को जिले में कारोबार करने का मौका दिया जाये। उन्होंने कहा है की सरकार ने किन्नर को ओबीसी आरक्षण में शामिल करने का निर्णय स्वागत योग्य ।
आयोजक मंडली मे,रेखा किन्नर, काजल किन्नर,रखी किन्नर, निर्मला किन्नर, कलावती किन्नर आदि।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *