बेंगाबाद प्रखंड में दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता संपन्न

बेंगाबाद – मृगेंद्र सिंह

बेंगाबाद: खेलो झारखंड प्रतियोगिता (2023-24) सोमवार को बेंगाबाद प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद का फाइनल प्रतियोगिता संपन्न हो गया! आयोजित प्रतियोगिता प्रखंड मुख्यालय स्थित विषनीशरण मैदान में हुई. । कार्यक्रम का आयोजन झारखंड सरकार का स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता विभाग द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.।खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दौरान लोंग जंप, हाई जंप, 100 मीटर,200 मीटर, रिले रेस, कबड्डी, फुटबॉल,हॉकी जैसी एक दर्जन से अधिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें से प्रखंड स्तर पर बेहतर खेल खेलने वाले टीम और खिलाड़ियों को चयन प्रखंड चयन समिति के द्वारा किया गया ।वहीं प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीम को बतौर मुख्य अतिथि बीससूत्री अध्यक्ष नुनुराम किस्कु उर्फ टाइगर उपाध्यक्ष नीलकंठ मंडल समेत अन्य अथियों के द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नुनुराम किस्कु उर्फ टाइगर ने कहा कि समाज को जोड़ने की शक्ति खेल में है. खेल ना सिर्फ शारीरिक विकास बल्कि समाज के विकास में भी अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. खेल बच्चो की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी सहयोगी बनता है. वहीं बीससुत्री उपाध्यक्ष नीलकंठ मंडल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों मे शिक्षा के साथ साथ-साथ खेलो में भी रूचि बनी रहेगी. मौके पर बीईईओ कोलेशवर दास , बीपीओ केडी सिंह अशोक रजक के अलावे प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *