बी आई टी लालपुर सेंटर में 60 कम्प्यूटरों से सुसज्जित अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन निदेशक ने की

रांची; छात्रों को अत्याधुनिक लैब सुबिधा उपलब्ध कराने की अगली कड़ी के रूप में आज, बीआईटी लालपुर सेंटर की निदेशिका, डॉ. बन्दना भट्टाचार्यजी के द्वारा उच्चतर क्षमताओं से सुसज्जित ६० कम्प्यूटरों (कोर आई 7 युक्त) कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षेकत्तर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, कहा की हमारे कुलपति महोदय की तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूकताऑ अभियान के तहत लालपूर सेंटर को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित प्रयोगशाला बनाने के प्रति इस अभियान की ही यह पहल हैं जो हम लोग लगातार इस प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं इसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैलैब को नई तकनीकियों से पूरी तरह व्यवस्थित किया गया है, ताकि आप सबों को नई-नई तकनीकियों के साथ उच्च किस्म के सॉफ्टवेयर पर भी कार्य करने का सुनहरा मौका प्राप्त हो सके। कॉलेज के नव-नियुक्नित प्रोफेसर न सिर्फ अपना एकेडमिक कार्य करेंगे बल्कि छात्रों को नई-नई तकनीकों की ट्रेनिंग देके सबल एवं दक्ष भी बनाएंगे। ताकि कॉलेज का कोई भी छात्र अपने को कमतर न आंके और दुनियां की आंखों में आंखें डालकर मुकाबला कर सके। छात्रों को तकनीकी रूप से पूरी तरह सशक्त बनाने के लिए लैब में सभी व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया गया है।
कम्प्यूटर लैब में एमसीए, एमबीए, बीसीए, एवं बीबीए के छात्र- छात्राओं के लिए एस क्यु एल , जावा, सी, सी प्लस प्लस, पाईथोन एनाकोंडा, स्पाइडर, आर लेंगुएज, वाइसन, लैक्स जैसे प्रोग्रामिंग भाषा का उच्च प्रशिक्षण देने की पूरी व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर डॉ. जी पी मिश्रा, डॉ. अमृता प्रियम, डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. प्रदीप मुंडा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. बी के शर्मा, डॉ. कुंतल मुखर्जी, डॉ. जया पाल, ममता पाण्डे , मानसी गुप्ता, हरेश्वर प्रसाद, सुभासिस रॉय, सिद्धिनाथ मिश्रा, शांतनु सिन्हा, सोमनाथ चटर्जी, मनोज कुमार, रवि भूषण पांडेय, अनामिका चरण, मोहन महतो, प्रभु महतो, अजित कुमार महतो आदि।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *