अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत
निचीतपुर। निचितपुर खटाल के समीप भैंस चराने गए रंजन यादव की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को लेकर बताया जाता है कि रंजन यादव भैंस चराने निकला था। रास्ता पार करने के दौरान बड़े वाहन के चपेट में आ गया। जिसके कारण मौके पर ही रंजन यादव की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने रंजन यादव के शव को देखा जिसके बाद कोहराम मच गया। स्थानीय लोग जमा होने लगे और सड़क जाम कर दिया। इस रास्ते से कोयला लदी हाइवा चलती है। लोगों के विरोध के बाद वाहनों का आवाजाही बंद कर दिया। घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य इसराफिल उर्फ लाला घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ट्रांसपोर्टर से बात की। इसराफिल उर्फ लाला के पहल पर डेढ़ लाख मुवाबजा दिया गया।
रंजन यादव शादी शुदा था और दो बेटा और एक बेटी है। ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से डेढ़ लाख मुवाबजा के साथ प्रति माह दस हजार रुपया मृतक रंजन यादव की पत्नी रीना देवी को मिलेगा।