गया । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार से बाहर रहने वाले बिहार के भाइयों के लिए दुर्गा पूजा दीपावली छठ को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था करें मोदी सरकार।
जिस तरह से बाहर में रह रहे बिहारी भाइयों को ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है जिससे बिहार के लोगों को काफी दिक्कते हो रही है।
पूजा दीपावली छठ बिहार का सबसे महत्वपूर्ण पूजा है इस मौके पर बिहार बाहर के प्रदेशों से हजारों हजार की संख्या में बिहार आते हैं लेकिन अभी से ही ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है इससे बिहार के लोग काफी परेशान है। केंद्र की मोदी सरकार को अबिलंब स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था करनी चाहिए।विनय कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करती है। बिहार का विकास के लिए मोदी सरकार जरा सा भी तत्पर नहीं है।मोदी सरकार बिहार के लोगों के लिए नौकरियों की व्यवस्था अगर बिहार में कर दी होती तो बिहार के लोग बाहर के प्रदेशों में पलायन नहीं करते। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना गृह प्रदेश गुजरात में कल कारखाने का व्यवस्था किया अगर बिहार में कर दिए होते तो बिहार के लोग बाहर के प्रदेशों में पलायन नहीं करते हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नौकरियां बिहार में काफी संख्या में युवाओं को दी जा रही है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 1लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।लाखों की संख्या में पहले लोग बहाल हो चुके हैं। कितने लाख बहाली आने वाली है। लेकिन केंद्र की सरकार 2 करोड प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा करके मुकर चुकी है।
देश के युवा इस बार जाग चुके हैं नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे।