जकात की रकम वैसे लोगों के दे जो इस महामारी में पीड़ित है : नौशाद

0 Comments

असलम अंसारी

धनबाद झरिया / भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष नौशाद खाने की प्रेस वार्ता। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस महामारी को देखते हुए सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को मैं यह गुजारिशकरता हूं कि अधिक से अधिक चित्रा फिर चित्रा जकात की रकम वैसे लोगों के दे जो इस महामारी में पीड़ित है एवं उनके परिजन की मौत करो ना काल से हो गया हो। श्री खान ने बताया कि झरिया कोयला अंचल की धरती में निर्धन असहाय व्यक्ति को हर स्तर से सहयोग करना है और अगले वर्ष से इस वर्ष अधिक महामारी फाइल किया है जिसे हम लोगों को चाहिए कि सरकार के निर्देशानुसार हम लोग उसको पालन करें और अधिक से अधिक लोगों को मास्क पहनने की आदत होनी चाहिए। जिले में जितनी भी मुस्लिम संस्थाएं हैं सभी से मैं आवान करता हूं कि आगे बढ़ चढ़कर जो करो ना कॉल से पीड़ित है शिवम आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं उन्हें सहयोग किया जाए। अल्पसंख्यक मोर्चा अपने स्तर से सभी समुदाय को लोगों को सहयोग कर रहा है और आगे भी करते रहेगा। साथ ही लोगों से दूरी बनाने को लेकर एवं अपने अपने घरों में ही सारी इबादत को करें भीड़ भाड़ ना लगाएं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *