धनबाद झरिया / बाहुबली राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन से कोला अंचल में शोक की लहर दौड़ गई।। धनबाद जिला के अलावे झरिया कोयला अंचल की धरती में बाहुबली बिहार के स्थित सिवान के रहने वाले राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत होने पर झरिया कोयला अंचल के राजद नेता सहा क्लियर फ्रेंड के प्रदेश अध्यक्ष असलम खान ने 2 मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अल्लाह ताला से दुआ ए मगफिरत किए और स्पार्क पवित्र महीना में जन्नतुल संतोष में आला मुकाम अता फरमाए गा। श्री खान ने बिहार के जाने-माने नेता बाहुबली मोहम्मद साहब उद्दीन के निधन से राष्ट्रीय जनता दल कमजोर पड़ गया है और उनकी कमी हमेशा खेलते रहेगा। इस गम के माहौल में उनके परिवारों को ईश्वर अल्लाह सहनशक्ति करने की हिम्मत दें। उसके अलावा धनबाद जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष नौशाद खान ने भी उन्हें एक अच्छा नेता बताते हुए शोक प्रकट किए एवं उनके परिवारों को सहन शक्ति दे। इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त किए जिसमें मुख्य रुप से जिला पदाधिकारी आरिफ आलम फैयाज अहमद किशोर कुमार jharia प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष भगवान दास ने भी शोक संवेदना किए।