धनबाद/ कतरास / पीडीएस राशन की कालाबाजारी की सूचना पर बुधवार को एसडीएम सुरेंद्र कुमार एवं बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति राजगंज के चावल व्यवसायी चुन्नी लाल अग्रवाल की दुकान एवं मैराकुल्ही स्थित गोदाम में छापामारी की. दुकान में हाथ से बांधा गया 50 बोरा चावल मिला.गोदाम में भी इसी प्रकार के एक दर्जन से अधिक चावल से भरा बोरा एवं पशु आहार पाया गया. जांच में पीडीएस का चावल होने की आशंका को देखकर पूछताछ की. व्यवसायी द्वारा किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर एसडीएम ने गोदाम व दुकान को सील करने आदेश दिया.
Categories: