लोयाबाद | तेतुलमारी थाना के अर्न्तगत पांडेडीह मनसा मंदिर के पीछे खुलेआम चल रहा है अवैध कोयला का उत्खनन गौरतलव है कि धनबाद SSP और उपायुक्त के लाख कोशिशो के वावजूद तेतुलमारी थाना क्षेत्र मे धडल्ले से जारी है कोयला की अवैध खनन सुत्रो से मिलि जानकारी के अनुसार तेतुलमारी थाना प्रभारी का आशीर्वाद सुरज यादव और प्रकाश वर्मा को प्राप्त है तभी तो CISF की छापेमारी के बावजूद पुलिस ने करीव दस टन के आसपास कोयला को जब्त नही किया आखिर कारण क्या है आखिर वो कौन सा शख्स है जिसकी पहुंच जिले के पुलिस विभाग के कप्तान से उंची है पांडेडीह भूमि आउटसोर्सिंग के बंद पड़े मुहाने को खुलवाकर सैकड़ो मजदूरों के द्वारा कोयला को काटकर प्रतिदिन 10 से 12 ट्रक अवैध कोयला को जीटी रोड के माध्यम से बिहार के सासाराम डेहरी ऑन सोन के कोयला मंडी में पहुंचाया जाता है इसमें प्रशासन की भूमिका समझ से परे है आखिर वह कौन सी पहुंच है जो धनबाद के पुलिस कप्तान को खुली चुनौती दे रहा है जिले में प्रशासन को महत्वपूर्ण समझा जा या सूरज यादव और प्रकाश वर्मा के पहुंच को महत्वपूर्ण समझा जाए अब देखना यह है की प्रकाश वर्मा और सूरज वर्मा जो समानांतर बीसीसीएल के खिलाफ कोयला का अवैध उत्खनन कर रहे हैं वह सही है या बीसीसीएल सही है इतनी भारी संख्या में सीआईएसएफ की मौजूदगी के बावजूद भी अगर कोयला चोरी होती है तो किसे दोषी ठहराया जाए जिला प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद भी जिस टास्क फोर्स का गठन किया गया था क्या वह टास्क फोर्स केवल कागजों में ही सिमट कर रह गई तेतुल मेरी बेस्ट मोदी डी का कोयला तस्कर प्रकाश वर्मा और सूरज यादव पर देखना है कि प्रशासन कितने नकेल कस सकती है बरहाल जो सीआईएसएफ ने छापा मार कर अवैध कोयला जप्त किया था उसे तेतुलमारी पुलिस ने लौटा कर जंगल राज का संकेत दे दिया है