बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड , गोला गोकर्णनाथ – खीरी में हुआ मानसून गन्ना बुआई का शुभारम्भ

जिला संवाददाता तुषार शुक्ला |

लखीमपुर खीरी | गोला गोकर्णनाथ की चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम – नकहा पिपरी में मानसून गन्ना बुवाई का शुभारम्भ विधि विधान से सम्पन्न हुआ । कृषक कुलवन्त कौर पत्नी निर्मल सिंह ग्राम नकहा पिपरी – अलीगंज क्षेत्र में गन्ना प्रजाती को० 15023 एवं को. शा. 17231 का ट्रेन्च विधि से सिंगल बड विधि से गन्ना बीज का उपचार थायोफिनेट मिथाइल से एवं भूमि उपचार ट्राइकोडर्मा से किया गया । इस मौके पर चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक गन्ना पी० एस० चतुर्वेदी ने को० 0118 , को० लख० 14201 एवं को० 15023 जैसी होनहार गन्ना प्रजातियों की बुवाई के बारे में जानकारी दी । इसी मौके पर मिल गेट से आये हुए कृषक दल का भी भ्रमण कराया गया । जिसमें बुवाई के साथ – साथ पिछले वर्ष मानसून बुवाई जो ट्रेंच विधि से 4 फिट की दूरी पर की गई थी फसल का निरीक्षण कराया गया । कृषक के आपसी संवाद से कम लागत में अधिक उत्पादन सम्बन्धी जानकारी दी । इस मौके पर चीनी मिल के वरि० प्रबन्धक ओ.डी. शर्मा तथा संजीव सिरोही भी मौजूद रहे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *