गिरिडीह | कोडरमा जिला के जामुखांडी उरमा गांव में बुधवार की रात में एक संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में दिलीप वर्मा म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा एक से एक भजन प्रस्तुत कर लोगों को रात भर झुमाया। खोरठा कॉमेडी दिलीप वर्मा को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे।इस दौरान कालाकार के द्वारा खोरठा गाना झुमर हिन्दी भजन गाकर रात भर समा बांधा इस दौरान खोरठा कॉमेडी दिलीप वर्मा ने अपने कॉमेडी से लोगों को खुब मनोरंजन कराया।
Categories: