जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी| पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब के निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पढुआ पुलिस द्वारा अभियुक्त संतोष पुत्र गुरुमुख सिंह नि0 ग्राम नानकपुर मजरा मझरापूरब थाना पढुआ जनपद खीरी को मुखबिर की सूचना पर रपटा पुल के आगे नाले के किनारे अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब का निष्कर्षण व परिवहन करते हुए दिनांक 05.09.2023 को ग्राम नानकपुर से गिरफ्तार किया गया व दो अन्य अभियुक्तगण भौगौलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गये अभियुक्त संतोष के पास से 07 अदद प्लास्टिक की पिपियों में करीब 140 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब तथा यूरिया खाद, लहन व शराब बनाने के उपकरण तथा अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के परिवहन हेतु एक अदद इनोवा कार को बरामद किया गया। बरामद कार से अभियुक्तगण शराब परिवहन करने का कार्य करते थे। मौके पर करीब 1,200 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरणों को पुलिस बल द्वारा नष्ट किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पढुआ पर मु0अ0सं0 93/23 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।