दिल्ली।लक्ष्मी नगर।
लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति लगातार बनी हुई है। इसी क्रम में ललिता पार्क वॉर्ड के किशन कुंज पार्ट-1 की 31 गलियों और लक्ष्मी नगर वॉर्ड के जे-ब्लॉक की 15 गलियों के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारम्भ विधायक अभय वर्मा के कर-कमलों से किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक अभय वर्मा ने कहा कि गत 15 वर्षों से गलियों के पुनर्निर्माण का कार्य ना होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसकी शिकायतें मुझे लगातार मिलती रहती थीं और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर कुल 46 गलियों के पुनर्निर्माण कार्य के लिए बजट लगभग दो करोड़ 74 लाख रुपए का बजट पारित करवाया और इस पुनर्निर्माण कार्य से स्थानीय निवासियों को जर्जर पड़ी गलियों से निजात मिलेगी।
विधायक अभय वर्मा ने आगे बताया कि क्षेत्रवासियों की सुख-सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले घर-घर में आईजीएल गैस-पाइपलाइन डाली गई। इसके बाद जहां भी आवश्यकता पड़ी वहां पर सीवर व पानी की लाईनों को बदला गया और अब गलियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया गया है।
कार्यक्रम में लक्ष्मी नगर निगम पार्षदा अलका राघव, ललिता पार्क मण्डल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, लक्ष्मी नगर मण्डल अध्यक्ष ललित निगम, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र अरोड़ा, सीए सेल प्रदेश सह-संयोजक कामेश आचार्य, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या रीना गगन प्रकाश, जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, ललिता पार्क मण्डल उपाध्यक्ष मनोज जैन सहित स्थानीय आरडब्ल्यूए अधिकारियों व स्थानीय लोगों बड़े ही उत्साह के साथ सम्मिलित हुए और विधायक अभय वर्मा को गलियों के पुनर्निर्माण कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।