बिहार औरंगाबाद – धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद। प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार मिश्रा द्वारा मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रांगन से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जिले के अनेक क्षेत्रों के लोगो को जागरूक करने के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये बाईक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर, पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक बैंक प्रबन्धक, अरविन्द कुमार के साथ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से जुड़े कई प्रबन्धक तथा कर्मी अपने बाईक में राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे तथा स्लोगन का तख्ती लगाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए इसका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक लोगो तक संदेश पहुॅचे इसका प्रयास किया जायेगा। प्रभारी जिला जज ने इस अवसर पर बताया कि दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा जिले के सभी लोगो मिले और रास्ते में राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे का पैगाम देकर लोगो की समस्याओं का समाधान किस प्रकार से राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जाता है इसका पैगाम बाईक रैली के माध्यम से देंगें। बाईक जागरूकता रैली के पूर्व प्रभारी जिला जज द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगो को जागरूक करने के उद्देष्य से पंजाब नेषनल बैंक द्वारा प्रदत्त जागरूकता वैन को भी रवाना किया गया था| इस अवसर पर कई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर सहित कई न्यायिक पदाधिकारीगण एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक उपेन्द्र चतुर्वेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। राष्ट्रीय लोक अदालत लोगो के हितों को कैसे सुलभ बनाता है इस उद्देश्य के लिए यह बाईक जागरूकता रैली तथा मोबाईल वैन काफी कारगार साबित होगा। यह बाईक रैली तथा मोवाईल वैन अनेक स्थलो को अच्छादित करते हुए लोगो को जागरूक करेगा एवं लोगो को हर तरह के सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करने के लिए प्रेरित करेगा, साथ ही बैंक द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से दिये ऋण वाद में दिये जा रहे छूट से भी अवगत करायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत जायेगें, वादों को सुलझायेंगें, राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अनर्जक ऋणों से भारी छूट पायें, इस अवसर पर लाभ उठायें, न कोई जिता न कोई हारा, राष्ट्रीय लोक अदालत का यही है नारा जैसे कई मनमोहक स्लोगन इस बाईक रैली का मुख्य आकर्षण है।
जागरूकता रथ एवं बाईक रैली रवाना के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारिया अन्तिम चरण में है और अधिक से अधिक लोगो को इसकी जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए कई माध्यमों से जिले के लोगो को जागरूक किया जा रहा है और बाईक रैली तथा मोवाईल वैन इसी का हिस्सा है। राष्ट्रीय लोक अदालत का महत्व अधिक से अधिक लोगो तक पहुॅचाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया, समाचार-पत्र, तथा अन्य कई माध्यमों से लोगो से यह अपील कर रहा है कि वे अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करायें
क्षेत्रीय प्रबन्धक अरविन्द कुमार ने बताया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रत्येक राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहयोग करने के उद्देष्य से कार्य करता है और राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो बाईक रैली इसका प्रमुख हिस्सा है। बैंक से जुड़े वरीय प्रबन्धको द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आये पक्षकारों को बैंक द्वारा बकाया राशि में विशेष छूट प्रदान किया जाता है जिससे कि उनसे सम्बन्धित ऋण वाद के निस्तारण में बैंक द्वारा आवश्यक सहयोग एवं छूट प्रदान करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ऋणियों को लाभ पहुॅचाना प्रमुख उद्देश्य है और विगत कई राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारो को इसका लाभ प्रदान किया गया है। उनके द्वारा यह भी बताया कि ऋणधारक भी राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व तथा इसके फायदे को भंलिभांती जानने लगे हैं।