धनबाद झरिया – असलम,अंसारी
झरिया । बरारी बगडिगी फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय तनबीर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह मनाया गया है। कुल 24 टीमो ने भाग लिया है, जो धनबाद बोकारो जिला के खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबला शिमलाबहाल एवम डी एस कल्ब कालीमेला के बीच में हुआ है। शिमलाबहाल के कप्तान राजा एवम कालीमेला के कप्तान कुंदन कुमार सहित सभी खिलाड़ियों से परिचय कराया गया है। कालीमेला ने शिमलाबहाल को 2-0 से हरा दिया है। कालीमेला टूर्नामेंट का चैम्पियन बना।मुख्य अतिथि युवा नेता बंटी अंसारी एवम जनता मजदूर संघ के मनीष सिंह उपस्थित थे। विजेता एवम उप विजेता टीम को पुरस्कार दिया गया है। आयोजक मंडली में है हल्ला बोल कमिटी के इस्तयाक अंसारी,बंटी खान,कासिम,ज़ाहिद क्रान्ति, आदि। निर्णायक मंडल की भूमिका में है आज़ाद अंसारी एंड टीम शामिल है।