गया। पूर्व मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया गया है। विधायक ने वार्ड नं 44 के मां मंगला गौरी मंदिर के नजदीक सेड निर्माण का उद्घाटन 9 लाख 99 हजार के लागत से हुआ है।वार्ड नं 30 मुस्तफाबाद में शिव मंदिर से सरस्वती मंदिर तक नाली निर्माण का उद्घाटन 9 लाख के लागत से हुआ है।वार्ड नं 09 में मां मंगला बंगला स्थान से उतर दिशा में सतीश पासवान के घर के नजदीक पथ का निर्माण का उद्घाटन 5 लाख 50 हजार के लागत से हुआ है।इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने बताया की यहां नाली,गली, सेड के निर्माण से लोगों को अत्यधिक सुविधा मिल रही है।पहले हमारे मोहल्लों में चार पहिए व तीन पहिए वाहन नहीं आ पाते थे।अब विधायक के सहयोग से आकस्मिक समय में वाहन के जरिए मरीजों को आने जाने में सुविधा मिल रही है।इस मौके पर मौजूद उतरी मंडल अध्यक्ष संभू यादव, धीरज रौनीयार,राजू सिन्हा,प्रेम सागर,आकाश गिरी,ऋषि लोहानी,सुरेंद्र यादव,विकास कुमार,विनोद पासवान,देवानंद पासवान,धीरू कुमार,शिवनारायण चंद्रवंशी, टिंकू गोस्वामी,कमल बारीक, डॉ राज कुमार,राजेंद्र गांधी,रंजीत कुमार,डब्लू कुमार,मनोज चंद्रवंशी,गुड्डू कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।