मेरी माटी मेरा देश अभियान की कार्यशाला सम्पन्न

जिला संवाददाता तुषार शुक्ला |

गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला नगर व कुम्भी मंडल की कार्यशाला मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी के आह्वान पर गावों में ग्राम पंचायत एवं नगर में वार्ड स्तर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के निमित्त अमृत कलश में प्रत्येक घर से माटी या चावल कलश में लेना है। जो ब्लॉक में एकत्र करके युवाओं की टीम दिल्ली लेकर जाएगी जो मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा कर्तव्य पथ बनाकर देश के शहीदों को याद किया जाएगा। कार्यशाला के मुख्य अतिथि चेयरमैन नगरपालिका श्री विजय शुक्ला रिंकू ने कहा देश के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद करने तथा श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मा० प्रधानमंत्री जी ने दिया है। हमें तन मन धन से समर्पित होकर इस अभियान में लगना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव जी ने 8 सितम्बर से 13 सितम्बर तक अभियान की कार्ययोजना बताई* कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि गोला विधायक अमन अरविंद गिरि ने मेरी माटी मेरा देश को राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने वाला। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कुम्भी रविन्द्र कटियार, नगर अध्यक्ष गोला शत्रोहन मिश्रा, धर्मेन्द्र गिरि मोंटी, धर्मेन्द्र सिंह,आत्मानंद शुक्ला, हरिद्वारी लाल वर्मा, राकेश दीक्षित, रामनाथ राठौर,रमेश तिवारी, मोतीचंद सिंह, विपिन त्रिपाठी, पवन शर्मा,राजन साहनी, विजय महेश्वरी,सुधीर अवस्थी,अनिल जलोटा, सुनील शर्मा, सुनील मिश्रा, कमलेश पाण्डेय, धीरज बाजपेयी, विमलेश वर्मा, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *