9वीं की छात्रा कुआं में तैरता हुआ शव मिला, मामला संदेहास्पद पुलिस जुटी मामले में

बेंगाबाद संवाददाता | मोतीलेदा पंचायत के वनहती गांव में संदेहास्पद स्थिति में 14 वर्षीय छात्रा का शव कुआं में तैरता हुआ मिला। हालांकि शव की शिनाख्त कर ली गई है बताया जाता है कि वनहथी निवासी अरविंद सिंह की 14 वर्षीय पुत्री सनीशा कुमारी के नाम पहचान की गई है ।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बेंगाबाद प्रशासन को सूचना दी । सूचना पाते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर अंत्यरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया । बताया जाता है कि अरविंद सिंह की 14 वर्षीय पुत्री अनिशा कुमारी 9वीं की छात्रा थी।अपने घर से सुबह रविवार 7:00 बजे निकली। परिजनो ने सोचा कि घर के अगल-बगल किसी सहेली के घर गए होंगे वहीं बहुत देर तक नहीं आने पर परिजनों को चिंता सताने लगी। इधर-उधर खोजने लगे। इसी क्रम में घर से 50 मीटर की दूरी पर सिंचाई कुआं में उनका शव तैरता हुआ मिला। हालांकि शव को देखते ही हो हल्ला की गई लोग जमा हुए। परिजन देखते ही अचंभित हो गए वहीं पूरे परिवार में चित्कार मच गई। इस संबंध में घटना होने की कारण का खुलासा नहीं हो पाई है। इधर बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा है कि मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन अप्राप्त है। आवेदन मिलते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *