हेमन्त सोरेन के रोड शो में हजारों-हजार की संख्या में नेता कार्यकर्ता शामिल हुए
देवेंन्द्र शर्मा की रिपोर्ट |
रांची | मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने मोर्चा प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में डुमरी में विशाल रोड शो किया।
डुमरी विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार का आज अखिरी दिन है।चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए खुद आज डुमरी पहुंचे।सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से डुमरी के झारखंड कॉमर्स कॉलेज मैदान में उतरे और यहां से फिर वह गाड़ी में बैठकर रोड शो के लिए निकल पड़े।सीएम के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता,आलमगीर आलम,डॉ. सरफराज अहमद,सुदिव्य कुमार सोनू के अलावा इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी भी थीं।डुमरी विधान सभा के उप चुनाव में महागठबंधन की झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी बेबी देवी का मुकाबला एन डी ए गठबंधन के आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ सीधा मुकाबला हो रहा है ।हलांकि ओवैसी ने भी अपनी पार्टी के एक उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है।
ओवेसी प्रत्याशी के कारण झामुमो को झटका लगा है।अल्पसंख्यक वोट के बिखराव से एन डी ए प्रत्याशी की स्थिति मजबूत बन गई है।आज मुख्य मंत्री के प्रचार-प्रसार में भीड़ त थी परन्तु मतदान के दिन मतदान केन्द्र तक मतदाता को जो दल मतदान केंद्र तक ले जाने में सफल होगा उनकी जीत सुनिश्चित होगी।मतदान निष्पक्ष निर्भीक रुप से कराने के लिए चुनाव आयोग तैयारी कर लिया है।सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है।इधर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। महागठबंधन और एन डी ए के शीर्ष नेता के समक्ष डुमरी विधान सभा चुनाव चुनौती और मान मर्यादा का प्रश्न बन गया है।