जनता के उत्साह को हर बूथ तक पहुंचाना है : सुदेश महतो

डुमरी का महासंग्राम

  • धन हारेगा और जन जीतेगा
  • जय आजसू और विजय आजसू के नारे से गूंजा डुमरी
  • घर से निकली जनता सड़क पर दिखा जनसैलाब
  • सुदेश की पदयात्रा को जनता का आशीर्वाद

डुमरी/रांची | डुमरी उपचुनाव में रणनीति की कमान संभाले आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने प्रचार के अंतिम दिन जगह-जगह पदयात्रा निकाली और सभाओं में कार्यकर्ताओं, समर्थकों का उत्साह बढ़ाया। पद यात्रा में हजारों की संख्या में झंडे थामे कार्यकर्ता और ग्रामीण एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के समर्थन में नारे लगाते चलते रहे। घर से निकली भीड़ सड़क पर दिखा जनसैलाब। जय आजसू और विजय आजसू के नारे से गूंजता रहा डुमरी।आजसू प्रमुख की अगुवाई में पहली पदयात्रा नावाडीह के कोदवाडीह मोड़ से कटघरा मोड़, नावाडीह चौक, ब्लॉक चौक तक निकली। जबकि दूसरी पदयात्रा नवाडीह के तेलो बस्ती में निकाली गई। इनके अलावा तेलो और आलारगो में सभा की गई। तेलो की सभा में उन्होंने कहा कि जनता के उत्साह को हर बूथ तक पहुंचाना है। डुमरी उपचुनाव हमारे जनबल और सत्ता के धनबल के बीच है। जिसमें जीत निश्चित रूप से हमारे साथ मौजूद जनबल की होगी। जनबल पांच सितंबर को एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को वोट देने के लिए आतुर है। इससे डुमरी में भय समाप्त होगा और विजय स्थापित होगा।
उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 70 पंचायतों का उन्होंने दौरा कर समाज के हर तबके से संवाद किया। जनता से सीधा जुड़ाव का मकसद साफ था कि झामुमो और उसकी सरकार के झूठ-फरेब के खिलाफ और विकास का रास्ता चुनने के लिए एक वातावरण तैयार किया जाए। 15 दोनों तक लगातार जनता से बनाए गए रिश्ते का असर जनता के चेहरे पर साफ देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक गरीब और संघर्षशील परिवार की बहू-बेटी यशोदा देवी को जनता का समर्थन डुमरी के साथ पूरे राज्य में नई राजनीतिक दिशा तय करेगा। सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि डुमरी में परिवर्तन की बयार बह चुकी है। यहां यशोदा देवी को मंच से नहीं, पंच के बीच से चुना जा रहा है। यह समर्थन डुमरी में बदलाव का परिचायक भी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कि कहा कि झामुमो धनबल और आतंक का हर हथकंडा अपनाने के लिए आमादा है। हम सभी को एकजुटता बनाए रखना है। आठ सितंबर को डुमरी इस राज्य में परिवर्तन का संदेश लेकर उभरेगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *