जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ खीरी नगर क्षेत्र के अन्तर्गत विद्युत समस्या से सम्बन्धित सुधारीकरण को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने अधीक्षण अभियन्ता मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, विद्युत वितरण मण्डल लखीमपुर को पत्र लिखा था। पत्र मे बताया था कि नगर के समस्त वार्डो मे झूलते विद्युत तारों को सही कराने हेतु विद्युत पोल लगाया जाना अति आवश्यक है, तथा जर्जर पोल के स्थान पर नये पोल लगाये जाये, गोला नगर लखीमपुर रोड स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के समीप लगे ट्रान्सफार्मर से स्कूल के छात्रों का आने-जाने में खतरा रहता है एवं उस रोड पर साइड पटरी इण्टरलाकिंग कार्य का टेण्डर प्रस्तावित है उसके प्रारम्भ में ट्रान्सफार्मर आ जाने से कार्य प्रारम्भ नहीं हो पा रहा है। उसे अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाये, गोला गोकर्णनाथ छोटी काशी के नाम से विख्यात है, यहां भगवान शिव का पौराणिक मंदिर है। जिसमें लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते है। श्रद्धालुओं की सुविधा को संज्ञान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। विद्युत रोस्टर को दिन में ही पूर्ण कर लिया जाये। शाम को विद्युत कटौती न की जाये। जिसके जवाब मे अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि दिनांक 07.08.2023 के अनुपालन में पौराणिक शिव मंदिर में सावन माह में आयोजित मेला के दृष्टिगत 132 केवी उपकेन्द्र गोला से निर्गत 33 केवी गोला प्रथम एवं द्वितीय पोषक से पोषित 33/11 केवी उपकेन्द्रों गोला टाउन एवं गोला तहसील को तत्काल प्रभाव से दिनांक 31.08.2023 तक प्रतिदिन 24 घंटे निर्वाण विद्युत आपूर्ति की अनुमति इस प्रतिबन्ध के साथ प्रदान की जाती है कि इससे पोषित किसी भी अन्य क्षेत्रों को उनके निर्धारित स्तर से अधिक आपूर्ति नहीं करायी जायेगी। जिसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अधिशासी अभियन्ता वितरण की होगी। केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग (सी०ई०आर०सी०) नई दिल्ली के वर्तमान आदेशों एवं ग्रिड सुरक्षा के परिपेक्ष्य ने उपरोक्त आदेश सामान्य आवृत्ति की अवस्था में ही लागू होंगे। विद्युत कटौती का सर्वाधिकार प्रणाली नियंत्रण के अधीन सुरक्षित रहेगा।