गिरिडीह | मुफस्सिल थाना इलाके के गिरिडीह कॉलेज मोड़ के समीप ओवर ब्रिज के नीचे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी। इस घटना में कंचन देवी नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कंचन देवी के पति और बच्चे को मामूली चोट लगी घटना के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और ट्रक चालक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी और ट्रक का शिशा भी तोड़ दिया. घटना के बाद जंहा ट्रक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है वंही, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे।, लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया है।जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग करने लगे इसकी सूचना मिलते ही सदर प्रखंड पदाधिकारी दिलीप कुमार महंतों घटना स्थल पहुंच कर लोगों से जानकारी ली और उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सरकार के द्वारा एक लाख मुआवज़ा दिया गया है। मृतक की पेस्टमार्टम साइट पर जाने के बाद मुआवज़ा का भुगतान कर दिया जाएगा। विडिओ़ के आश्वासन पर मृतक के परिजनों ने निजी मोड़ से सड़क जाम हटाया गया।