जिला संवाददाता तुषार शुक्ला|
गोला गोकर्णनाथ खीरी।नीमगांव थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण अभियान के तहद थाना अध्यक्ष नीमगांव अजीत कुमार की अगुवाई मे चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नीमगांव पुलिस टीम ने ग्राम आतरौली में गांव के बाहर देवी मंदिर के पास जुआ के खेल रहे मुनीश,अमर सिंह व उमेश निवासी अतरौली सहित पांच जुआरियों को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तथा मौके से नकदी बरामद कर लिया ।थाना अध्यक्ष नीमगांव अजीत कुमार ने बताया है ग्राम अतरौली निवासी पांच लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है, वही फड़ से लगभग एक हजार पांच रुपया तथा जामा तलाशी के दौरान 195 रुपया नकद बरामद कर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।
Categories: