गिरिडीह | गुप्ता सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग पुलिस ने मछली के खेत के झोपड़ी में शुक्रवार को 155 बेताल रायल स्टेट लेबल लगाया हुआ आया 91 बेताल अग्रेंजी शराब के साथ 70 लॉट स्प्रीट स्प्रिट ज़ब्त किया गया। इस बात की जानकारी उत्पाद विभाग के अरुण पांडेय ने दी। उन्हाेंने बताया कि उसे गुप्त सूचना मिली थी कि बागेदार थाना क्षेत्र के मंझलाडीह में बड़े पैमाने पर शराब माफियाओं द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब का सप्लाय किया जा रहा है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने एक टीम गठित करके छापेमारी कर जब्त किया गया।
Categories: