बोले : यहां स्थिति संतोषजनक है
स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को जमुई सदर अस्पताल का निरीक्षण किया जमुई सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप समेत कई संबंधित अधिकारी एवं कर्मी मौके पर मौजूद थे सचिव ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कहा कि जमुई सदर अस्पताल में वांछित सुधार हुआ है सुविधा और सेवा के मामले में कई अस्पतालों की तुलना में यह हॉस्पिटल बेहतर है इस अस्पताल को और बेहतर बनाने के लिए सुविधाओं में जरूरी सुधार जारी है उन्होंने मौके पर सदर अस्पताल में लोगों से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और व्यवस्था पर संतोष जताया निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई वार्डों को देखा और वहां की स्थिति से रूबरू हुए सचिव ने इमरजेंसी और ओपीडी कक्ष का भी अवलोकन किया डॉक्टरों के कक्ष को भी देखा सीटी स्कैन के शीघ्र चालू किए जाने की बात कही साफ सफाई का भी निरीक्षण किया और इसे भी संतोषप्रद बताया सचिव ने दवा वितरण की जानकारी ली उन्होंने यहां प्रचूर मात्रा में दवा के उपलब्ध रहने की बात कही चिकित्सकों को और बेहतर सेवा दिए जाने का निर्देश दिया मरीज और उनके परिजन को भटकना नहीं पड़े इसके लिए कर्मियों को मानवीय हृदय रखने का संदेश दिया
श्री सिंह ने सदर अस्पताल में कमी की चर्चा करते हुए कहा कि इसे दूर करने की दिशा में कारगर पहल जारी है