ईडी के समन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हेमन्त सोरेन ने याचिका दायर की
देवेंन्द्र शर्मा की रिपोर्ट|
रांची | जमीन फर्जीवाड़ा मामले में ईडी ने आज सीएम हेमंत सोरन को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था लेकिन वे ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे। इसी बीच सीएम सचिवालय से सूरज कुमार नाम के एक कर्मी चिट्ठी लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा है। वह बंद लिफाफा में चिट्ठी लेकर ईडी दफ्तर पहुंचा और उन्होने ईडी को बन्द लिफाफा सौंप दिया।
आपको बता दें, 24 अगस्त यानी आज सीएम हेमंत को समन भेजकर ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं उनके ईडी ऑफिस पहुंचने को लेकर सुबह से ही संशय बनी हुई थी। हालांकि सीएम के आने को लेकर ईडी और रांची पुलिस और सी आर पी एफ दस्ता ने ईडी दफ्तर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे।
ईडी दफ्तर के आस-पास सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया था।इधर सूत्र के अनुसार मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वोच्च न्यायालय में ईडी के द्वारा जारी समन को लेकर एक याचिका दायर किया है।मुख्य मंत्री ने 14अगस्त को एक तीन पन्ने का पत्र सौंपा था जिसमें ईडी के द्वारा पुछ ताछ के लिए समन जारी करने पर कहा था कि ईडी समन वापस ले अन्यथा वो न्यायालय की शरण में जाने को विवश होगे।ईडी द्वारा समन को चैलेंज की यह पहली धरना नही है ।साहेबगंज के डी एस पी को अवैध माइनिंग पर भी समन जारी किया गया जिसके विरुद्ध उन्होने न्यायालय की शरण ली थी।
ईडी और मुख्य मंत्री के बीच अब यह लड़ाई अधिकार और कानूनी दायरे के कोर्ट में चला गया है।समन पर सर्वोच्च न्यायालय का क्या फैसला आता है इसकी प्रतिक्षा है