बिजली आपूर्ति समस्या पर अधिक्षंण अभिंयता को नगर विधायक ने दिए निर्देश

गया | गया पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने जिले के किसानों को बिजली की हो रही समस्या के समाधान हेतु,जिला विद्युत कार्यालय में बैठक किया।जिसमें जिला के विद्युत अधिक्षण अभियंता,कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता सहित सभी वरीय अभियंता मौजूद रहे।किसानों कम बिजली मिलने से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के समक्ष काफी कठिनाई हो रही है। वर्षा नहीं होने के कारण लगाए गए धान की रोपनी जल के आभाव में सूखते जा रहे हैं।जिससे किसान बहोत ही परेशान हैं। दूसरी ओर बिजली विभाग द्वारा तय न्यूनतम 16 घंटे बिजली की आपूर्ति का दावा किया जा रहा है।जिसे किसानों ने नकारते हुए मात्र 5 से 6 घंटे बिजली की आपूर्ति होने की बात कही,उसमें भी लो वोल्टेज के कारण मोटर नही चल पाने के कारण सिंचाई कार्य वाधित हो रही है।इसके साथ ही साथ नल – जल योजना भी प्रभावित हो रहा है।जिससे पीने के पानी का भी संकट उत्पन्न हो गया है ।लेयर भाग जाने के कारण सभी चापाकल बंद हो गए है। जिससे पीने का पानी का भी संकट उत्पन्न हो गया है । लेयर भाग जाने के कारण सभी चापाकल बंद हो गए हैं ,जिससे पेयजल की समस्या विक्राल हो गई है। डॉ प्रेम कुमार द्वारा विभिन्न जानकारी मांगे जाने पर अधिक्षण अभियंता को बताया कि परैया में लोड बढ़ जाने के कारण तीन दिनों के अंदर नया ट्रांसफार्मर 3.15 KVA का लगाकर परैया प्रखंड में बिजली आपूर्ति नियमित कि जाएगी।गुरारू प्रखंड के संबंध में जानकारी ली गई एवं कोच्चि पंचायत में किसानों द्वारा झूलते तार,ट्रांसफार्मर, पोल एवं बढ़ते बिल सहित अन्य समस्याओं के संबंध में दिनांक 26 अगस्त दिन शनिवार को कैंप लगाकर बिजली संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दी।साथ ही साथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में कैंप लगाकर बिजली संबंधित समस्या के निवारण करने के लिए डॉ प्रेम कु० द्वारा कहने पर आश्वासन दिए की प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को कैंप लगाकर विद्युत समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया, डॉ कुमार ने मिक्स फीडर को कृषि फीडर से अलग करने के सुझाव पर बताया गया, कि आरडीएसएस योजना अंतर्गत सर्वे का काम अंतिम चरण में है । जो 25 अगस्त को पूरा कर लिया जाएगा।इस योजना की कुल लागत 350 करोड़ सिर्फ गया जिले के लिए है।जिले में पावर की मांग 375 मेगावाट है । डॉ कुमार ने पंडित दीनदयाल योजना की जानकारी ली वा मुख्यमंत्री कृषि बिजली संवत योजना की भी जानकारी ल जिसपे अधिक्षण अभियंता ने बताया, कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत जिले में 3000 कनेक्शन दिया गया था। जबकि मुख्यमंत्री कृषि बिजली संवत योजना के अंतर्गत कुल 4700 कनेक्शन दी गई है। अभियंता ने यह भी बताया कि 2025 तक कृषि वा घरेलू कनेक्शन को पूरी तरह अलग कर दिया जाएगा जिससे किसानों को पूरी तरह बिजली आपूर्ति हो और साथ ही लो वोल्टेज का भी समस्या दूर हो जाएगी।
मौके पर धीरज रौनीयार,,अमित लोहानी,सुरेंद्र यादव,धीरू जी,रॉकी चंद्रवंशी,मुकेश चंद्रवंशी मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *