धनबाद | शिव बालक पासवान झरिया कोलफिल्ड बचाओ समिति के उपाध्यक्ष ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हाई रिस्क साइट से जल्द से जल्द लोगोंको पुनर्वासित निर्देश में, दुबारी बस्ती(रजवार बस्ती) के सवाल पर पी. आई. एल. केस परमानेंट लोक अदालत में 1 वर्ष से चल रहा है धनबाद जिला के नए उपायुक्त महोदय से अपील है की इसे गंभीरता से लें और इस पर उचित कार्रवाई करे और इस पर पहल करें मैं इसकी उम्मीद रखता हूं। आज मैनेजमेंट की तरफ से या जेआरडी की तरफ से कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ है जबकि दुबारी बस्ती जो बस्ताकोला एरिया 9 के अंतर्गत ,इस बरसात में जानलेवा की स्थिति में चला गया है घर की दीवारें गिर रही है। घर में दरारें पड़ रही है और उसी में मजबूरी में लोगों को रहना पड़ रहा है जबकि पिछले दिन बीसीसीएल मैनेजमेंट में इन लोगों को पुनर्वास करने के लिए कुसुम बिहार जगह चिन्हित कर जिला उपायुक्त महोदय को 1 साल पहले लिखित जानकारी दिया गया है दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज तक इस बस्ती के लोगों को बचाने के लिए तथा इसे सुरक्षित स्थान में आवास आवंटन के लिए मैंनीजमेंट गंभीर नहीं है ऐसी हालत में कोई भी अप्रिय घटनाएं घट सकती है जिसकी जिम्मेदारी बीसीसीएल मैनेजमेंट और जेआरडी की होगी। बीसीसीएल अपना हाथ खींच कर मात्र एक फार्मुलेटी पूरा किए जा रही है जो चिंताजनक बात है।
वहीं पूर्वी झरिया,भौरा 12 नंबर में दरारें पड़ रही है और कई लोगों का आवास इस बरसात में धंस गया है और भी मकान के धसने की उम्मीद है। बीसीसीएल प्रबंधन को तुरंत लोगों को पुनर्वास के लिए पहल करने की सख्त जरूरत थी वहां भी एक बड़ी घटना होने की संभावना बढ़ गई है। उन लोगोंको अभी कुसुम बिहार में बसाकर उन लोगों की जिंदगी और जानमाल की रक्षा कर अच्छा किया जा सकता है और यही उम्मीद वहां के लोग रखे हुए हैं। अंत में पासवान ने कहा कि माननीय उपायुक्त महोदय तत्काल अग्नि भूधसान अति प्रभावित है उन लोगों को एक शिविर बनाकर रखा जाए ताकि उन लोगों की जान बच सके और वे लोग सुरक्षित रह सके।
बस्ती के लोगों में रितेश रजवार, कुणाल रजवार क्षय अवध किशोर रजवार शंभू रजवार तथा अन्य लोग शामिल थे।