रांची । समान नागरिक संहिता के विरोध में आयोजित छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए आदिवासी नेता आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा के नेतृत्व में रवाना हुए। आदिवासी जन परिषद के प्रतिनिधिमंडल में सावना मुंडा, सिदाम सिंह मुंडा,एम आर मांझी, उमेश लोहरा शामिल हैं। नेतागण लोकमान्य तिलक ट्रेन से हटिया स्टेशन से रायपुर के लिए रवाना हुए l
उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त को राष्ट्रीय आदिवासी सम्न्वय समिति के तत्वाधान में समान नागरिक संहिता (u c c )के विरोध में रायपुर छत्तीसगढ़ मे आहूत की गई है l इस बैठक में देश के सभी प्रदेशों के आदिवासी अगुवा शामिल होंगे l इस बैठक में देश में हो रहे आदिवासियों पर चौतरफा हमला, आदिवासियों के धर्म कोड एवं संवैधानिक अधिकार सहित मणिपुर मे शांति बहाल पर भी मंथन की जाएगी l साथ ही दिनांक 20/8/2023 को अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद का राष्ट्रीय संगोष्ठी आदिवासियों पर चौतरफा हमले के विषय में जिला कबीरधाम ( छत्तीसगढ़ ) के लोहरा भवन में आहूत गोष्ठी में भी नेतागण शामिल होंगे l इस दौरान आदिवासी समन्वय समिति क़े आयोजक सह अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि आज के समय में देश में आदिवासियों पर हमला बढ़ा है और यह चिंता का विषय है l देश मे आदिवासियों को समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है l इस लिए आदिवासी समाज को संगठित हो कर संघर्ष तेज करना होगा