रोटी बैंक यूथ क्लब के नेतृरत्व में भाजपा के महिला मोर्चा नीतू शंकर ने विटामिन दवा मास्क शेनेटाइज़र का बितरण किया

0 Comments

सुनील बर्मन

कतरास। जहाँ कोरोना महामारी अपनी प्रचंड रूप पर है वही दूसरी तरफ रोटी बैंक युथ क्लब अपने सदस्यों को लेकर जरूरतमंदों लोगो के बीच पहुँच रही है। उसी क्रम में आज रोटी बैंक युथ क्लब को जरूरतमंदों के बीच इस महामारी से लड़ने के लिए कुछ अतिआवश्यक दवाइयां भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की महामंत्री मननीया नीतू शंकर जी के द्वारा मल्टीविटामिन,मास्क,और सेंटीज़र दिया गया। और साथ में राशन की सामग्री भी संस्था को दी गई! उन्होंने कहा कि जिस तरह आपलोग पूरे 365 दिन बिना किसी बाधा के जरूरतमंद के बीच पहुँचकर अपनी सेवा देते हैं उसके लिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण है कि आपसब खुद के साथ साथ जरूरतमन्दों का भी ध्यान रखे। इस प्रकार की आवश्यक सामग्री मैं आने वाले समय भी सहयोग करूंगी ।हमारा प्रयास रहेगा कि हर सम्भव आपलोगों की मदद करू। वही रोटी बैंक युथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर का कहना था कि आप जैसे समाजसेवियों के आथक सहयोग से ही हमलोग हर एक जरूरतमंदों तक पहुँच पाते हैं। आपके इस सहयोग के लिए रोटी बैंक युथ क्लब परिवार आपको तहे दिल से धन्यवाद देती है। इस सामग्री को रोटी बैंक युथ क्लब के कर्मठ एवम जुझारू सदस्य राहुल पंडित ने प्राप्त किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *