धनबाद। ऑल इंडिया रोटी बैंक के संस्थापक स्वर्गीय किशोर कान्त तिवारी के तेरहवीं पर आज धनबाद शाखा में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मार्मिक अवसर पर ऑल इंडिया रोटी बैंक के अन्य शाखाओं में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बताते चलें कि स्वर्गीय किशोर कांत तिवारी ने रोटी बैंक की शुरुआत जून 2017 में की थी और इस संस्था का मुख्य उद्देश्य रात्रि के समय में सड़क के किनारे सो रहे बेसहारा लोगों को एक समय का भोजन मुहैया करवाना था। देखते ही देखते रोटी बैंक की शाखाएं 26 अलग-अलग शहरों में फैल गई और लगातार प्रभुजनों की रात्रि में सेवा होने लगी। लोग अपने घरों से दो रोटी तथा सब्जी रोटी बैंक को देने लगे और सभी लोगों में जागरूकता फैलने लगी।
लोग शादी, जन्मदिन, पुण्यतिथि तथा अन्य अवसरों एवं उत्सवों पर भी रोटी बैंक को पर्याप्त मात्रा में भोजन देने लगे, और रोटी बैंक की विभिन्न शाखाओं में इसका प्रचार प्रसार होने लगा। आज स्वर्गीय किशोर कांत तिवारी की तेरहवीं है। आज रोटी बैंक धनबाद की शाखा में 150 प्रभुजनों के लिए भोजन तैयार किया गया जो कि रात्रि के समय में बेबस लाचार प्रभुजनों के बीच वितरित किया गया। इस मौके पर धनबाद रोटी बैंक के अध्यक्ष झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष सन्नी सिन्हा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव टिंकू कुमार, संजीत कुमार, वन्माली दा, सुमित चौरसिया, संजीत कुमार,बिगु लाल चाचा, शंकर कुमार,दिलीप कुमार ,सोमनाथ प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, पंकज श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद थे।
साथ ही छपरा रोटी बैंक की टीम ने स्वर्गीय किशोर कांत तिवारी जी का बालू से चित्रण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्ध