धनबाद/ धनबाद नगर निगम साफ सफाई और सैनिटाइज़शन पर दे रही है विशेष ध्यान—कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनबाद नगर निगम साफ सफाई और सैनिटाइज़शन पर विशेष ध्यान दे रही है वही कन्टेनमेंट जोन पर विशेष फोकस किया जा रहा है साथ ही बाज़ारो ,श्मशान घाटों की भी निरंतर साफ सफाई कराई जा रही है इसको लेकर धनबाद नगर निगम के द्वारा वार्ड 17 में सुपरवाइजर के द्वारा अपने वार्ड में जगह जगह घूम घूम कर सैनिटाइज़शन और साफ सफाई करवाया जा रहा है | वही मौके पर नगर निगम वार्ड 17 के सुपरवाइजर सरफराज ने कहा की जहा से भी साफ सफाई संबंधित शिकायते आ रही है उनका निष्पादन भी किया जा रहा है | और जगह-जगह घूम घूम कर मैं खुद सैनिटाइज़शन और साफ सफाई करवा रहा हूं । हम लोगों से अपील करते हैं कि लोग अपने घर में ही रहे बहुत जरूरी काम पड़े तो ही घर से निकले ।