रांची| आज होटवार स्थित खेलगाँव स्पोर्ट्स कोपलेक्स में इण्डियन आयल कॉरपोरेशन के इंडेन मंडल कार्यालय द्वारा एल पी जी डिलीवरी स्टाफ़ के बीच एक फ़ुटबॉल मैच का आयोजन किया गया | इस मैच में रांची शहर के अन्तर्गत आने वाले एल पी जी वितरकों के डिलीवरी स्टाफ़ ने भाग लिया | डिलीवरी स्टाफ़ के प्रोत्साहन के लिये इस मैत्री फ़ुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था |मैच शुरु होने के पूर्व, पिछले माह के दौरान अपने कार्य संबंधित लक्ष्यों में उत्तीर्ण हुए 10 प्रतिभागियों को इंडेन मंडल कार्यालय के प्रमुख, समीर सिन्हा के द्वारा सम्मानित एवम् पुरस्कृत किया गया | इस कार्यक्रम में रांची क्षेत्र के विक्रय अधिकारी आदित्य तिगा, वरीय प्रबंधक अलोक शर्मा, प्रबन्धक तरुण सेवाइयाँ एवम् रांची शहर के सभी एलपीजी वितरक, एस के गैस सर्विस, रांची गैस सर्विस, प्रताप इंडने, तातीसिलवे इंडेन, शान्तनु इंडेन तथा अन्य के संचालक भी मौजूद थे |