निचितपुर। माउंटेन मैन दशरथ मांझी जिन्होंने अपने संकल्प से पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बनाया। गुरुवार को सिजुआ स्टेडियम में दशरथ मांझी का 16 वां पुण्यतिथि धूमधाम से मनाया गया। अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दशरथ मांझी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के महामंत्री ने कहा कि मनुष्य अगर संकल्प कर ले तो कोई भी कार्य संभव है। दशरथ मांझी ने अपने हौसले से पहाड़ तोड़ कर रास्ता बनाया।
अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष गणेश भुइयां ने दशरथ मांझी के श्रद्धांजलि सभा मे अपने संबोधन में कहा कि दशरथ मांझी को समाज और सरकार से जो सम्मान मिलना चाहिए आज तक वो नही मिला। हम सिर्फ उनके पहाड़ काटने और रास्ता बनाने भर का जिक्र करते हैं। जबकि दशरथ मांझी ने जिस हौसले से पहाड़ काटकर रास्ता बनाया और एक संदेश दिया कि आदमी के हौसले से बड़ा कुछ नही है। हम अगर अपने जीवन मे किसी कार्य को लेकर प्रण ले तो उसे पूरा करें। आज अपने समाज को शिक्षित और संगठित बनाने की जरूरत है।
कार्यक्रम को रामलखन राम, गौरी भुइयां, राजू भुइयां, अर्जुन भुइयां, सजीवन भुइयां, ने संबोधित कर दशरथ मांझी के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में रघुनंदन भुइयां, मनोज भुइयां, चंदन भुइयां, लखन भुइयां, वासुदेव भुइयां, कृष्णा भुइयां, राजेश भुइयां, सागर भुइयां, सुरेश भुइयां, चंद्रदीप भुइयां, शनि भुइयां, विनोद भुइयां, आकाश भुइयां, भोला भुइयां, शकुंतला देवी, सोना देवी, टुकनी देवी, काजल देवी आदि मौजूद थी।