अग्रसेन भवन में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मेगा ब्लड डोनेशन कैंप मे 103 लोगों ने किया रक्तदान

रांची | स्वाधीनता दिवस महाराजा अग्रसेन भवन में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने झंडोत्तोलन किया। तथा उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों की वीरता और बलिदान की याद आती है स्वतंत्रता एक अनमोल उपहार है। हमें एकता विविधता और प्रगति के उन मूल्यों को कायम रखना चाहिए जिनके लिए हमारा देश खड़ा है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल युवा सभा के संयुक्त तत्वधान में अग्रसेन भवन में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर एवं महाराजा अग्रसेन जी एवं स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

उन्होंने स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान सेवा महादान सेवा है, इससे बढ़कर कोई भी मानव सेवा नहीं हो सकता,पूरे दिन चली इस मेगा रक्तदान शिविर मे 103 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर नागरमल मोदी सेवा सदन से आए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पुष्पगुच्छ, पौधे एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पूरा परिसर तिरंगा झंडा एवं तिरंगा रंग-बिरंगे बैलूनों से सजाया गया था। मेगा ब्लड डोनेशन कैंप कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया एवं धन्यवाद- ज्ञापन अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष सौरभ बजाज ने की। ब्लड डोनेशन कैंप कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज चौधरी ने अपना रक्त दान देकर की। तथा सभी रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट दिया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष,मंत्री, सदस्यगण, अग्रवाल युवा सभा,अग्रवाल सभा महिला समिति के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में सदस्यगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *