रांची | देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट कि ओर से कोकर स्थित निरामया अस्पताल कोकर,के एम मलिक स्कूल एवं लायंस प्याऊ अल्बर्ट एक्का चौक में झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर के एन मलिक स्कूल में लायंस क्लब ऑफ ईस्ट के अध्यक्ष नरेश कुमार, नीरामया अस्पताल के चियरमैन अरुण खेमका, लायंस प्याऊ में डी जी कमल जैन ने झंडोतोलन किया।
झंडोतोलन कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोहित जयसवाल एव अमित कुमार जी थे।
इस अवसर पर लायंस क्लब ईस्ट के अध्यक्ष नरेश कुमार, सचिव विजया केडिया, कोष।ध्यक्ष नीरज कांत शाहा ,राजीव सिंह, सुंदर राम सीसरिया,सुनील केडिया,अरुण केजरीवाल, दिवाकर राजगढ़िया, रतन अग्रवाल, आशुतोष द्विवेदी, सिद्धार्थ जयसवाल,राजीव रंजन, भारतेंदु झा, डी के शर्मा, अंजना, शिवानी,राम बालक वर्मा, कृष्ण कुमार डागा,राम कृष्ण, राधे श्याम,राम कृष्ण जी के अलावा कई लोग उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी।