कतरास/ तोपचाची थाना क्षेत्र अंतर्गत जी टी रोड पर पावापुर चलकरीगांव में मध्य बीती रात तोपचाची की ओर से आर ही ख़स्सी लोड ट्रक चालक की लापरवाही से अनियंत्रित हो कर जी टी रोड के बांए ओर पल्टी खा गयी।इस घटना में चालक खलासी तो बच गए
लेकिन ट्रक में लोड कई खस्सी को दबने से उसकी मौत हो गई।दुर्घटना के बाद कई ख़स्सी,पाठा चिलाते हुए इधर उधर भागने लगे ।जिस पर स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ी और खस्सी पाठा को देर रात में ही लूट ले भागे जाने की सूचना है ।बाद में पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों को खदेड़ा गया।तब तक दर्जनों खस्सी को लूट कर स्थानीय लोग ले गए थे। जानवरों से लदी वाहन धनबाद की ओर जा रहा था।ट्रक चालक दुर्घटना मे घायल हैं।पुलिस छान बिन कर रही है।
Categories: