कतरास। झा,मु,मो के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा नहीं रहे केशलपुर कोलियरी के महतो बाबू,सेवा निवृत्त कोलकर्मी एवं कतरास राजबाडी रोड़ के निवासी जगन्नाथ महतो अब नही रहें। अपराह्न 4 बजे अपने आवास में ली अंतिम सांस, संध्या 7.30 बजे दाह संस्कार हेतु लिलोरी स्थान शमशानघाट ले जाया जाएगा। महतो बाबू एक व्यवहार कुशल,समाजिक एवं हंसमुख व्यक्ति थे।पूरे जीवन में किन्ही के साथ इनका तु-तु,मैं-मैं या झगड़ा होने की शिकायत नहीं सुने हैं।इनका निधन से पूरा केशलपुर रोड रजवाड़ी में शोक का लहर फैल गया।,9 महीना पूर्व इनका छोटा भाई बिरेन महतो का निधन हो गया था।इनका निधन शुभ दिन में हुआ है,पवित्र बैशाख मास के पूर्णिमा दिन है।जगन्नाथ महतो जी हमारे पूरे परिवार का अभिभावक थे,इनका मार्गदर्शन को सभी मानते थे।जगन्नाथ महतो के निधन से हमने अपना मामा एवं अभिभावक खो दिया है।हार्दिक श्रद्धांजलि एवं अश्रुपूरित दु:ख के साथ अंतिम विदाई।ईश्वर उनके आत्मा शांति प्रदान करें।