भाकियू टिकैत के किसान नेताओ ने तिरंगा यात्रा निकालकर सौपा ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन

जिला संवाददाता तुषार शुक्ला

उत्तरप्रदेश | गोला गोकर्णनाथ खीरी। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव अमन दीप सिंह संधू की अगुवाई मे सैकडो किसानो ने ट्रैक्टर ट्राली से तिरंगा यात्रा निकाल कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नाम गोला उप जिला अधिकारी को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम मे मांग करते हुये बताया है कि आपको अवगत कराना है कि विगत 36 वर्षों से भारतीय किसान यूनियन ग्रामीण खेत की पगडंडी से देश की राजधानी की चमचमाती सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर आन्दोलनरत् रहती है। जब देश कोरोना काल जैसी महामारी से त्रस्त था और देश के सभी आद्यौगिक धंधे से लेकर सेवाएं पूर्ण रूप से ठप्प हो चुकी थीं, उस कठिन समय में भी देश के किसान-कमेरे वर्ग ने देश को निराश नहीं किया, और कोरोना काल के दोनों वर्षों में प्रथम वर्ष की जी0डी0पी0 3.6 के लगभग और दूसरे वर्ष में जी0डी0पी0 3.9 के लगभग दर्ज की गयी। ऐसे दौर में भी किसान ने देश को अन्न उत्पादन करके दिया और संकट के दौर से बाहर निकाला, लेकिन खेती पर बढ़ता खर्च और फसल का वाजिब भाव ना होना किसान को कर्ज की ओर ले जाने पर मजबूर कर रहा है। किसान भूमि को बंधक करके बैंकों से ऋण ले रहा है। जिससे उसकी भूमि बैंको में बंधक हो चुकी है। परिवार का पालन-पोषण उसके लिए भविष्य में चुनौती बन गया है। ऐसे में देश की खेती किसानी कर रहा यह तबका निम्नांकित समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता है।भारतीय किसान यूनियन टिकैत राष्ट्रीय आवाहन पर गोला में तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई। जिसमें 500 से अधिक ट्रैक्टरों मैं तिरंगा बांधकर गोला मंडी से बड़े चौराहे होते हुए तहसील गोला तक यात्रा निकाली जिसमें मौजूद रहे किसान नेता प्रदेश महासचिव अमनदीप सिंह संधू , जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू,बलवीर सिंह, गुरदेव सिंह संधू, जिला महासचिव हरवेल सिंह, मालिक सिंह विर्क, रकेश वर्मा, अमरीक सिंह, अर्जुन सिंह, महेंद्र सिंह, हरि सिंह, रामकुमार वर्मा, नातिक खान, आशु खान ,आजाज खान, हरपाल सिंह, अंकित वर्मा ,विमलेश कुमार, महिला जिला अध्यक्ष आकांक्षा भारती, प्रमोद, अवधेश कुमारी, शिल्पी शुक्ला, खुशबू गौतम ,मंजू गौतम, अमरजीत सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *