दर्जनों गांव विस्थापन का दंश झेल रही उन्हें मिले अधिकार – जलेश्वर महतो
झारखण्ड | धनबाद | निचितपुर। बीसीसीएल के एरिया 4 अंतर्गत न्यू केशलपुर में विस्थापितों की मांग को लेकर विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले स्थानीय ग्रामीणों ने प्रबंधक को एक मांग पत्र सौंपा।
इस दौरान पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने न्यू केशलपुर में आर के ट्रांसपोर्टर के परियोजना से विस्थापित हुए ग्रामीणों के मांग का समर्थन करते हुए कहा कि बीसीसीएल सिर्फ कोयला निकालना जानती है। ग्रामीणों के जमीन से कोयला यो निकाला जाता है मगर उन्हें कोई सुविधा नही दी जा रही है। आर के ट्रांसपोर्टर के द्वारा जिस स्थान से कोयला उत्खनन किया जा रहा है इस योजना में दर्जनों गांव प्रभावितहुए हुई है। लेकिन ग्रामीणों को कोई लाभ नही मिला है। प्रबंधन को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और विस्थापित संघर्ष मोर्चा की मांगों को अविलंब पूरा करना होगा।
वही विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप महतो ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक आउटसोर्सिंग कंपनी को 75 फीसदी नियोजन स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार देना होगा। वही विस्थापित परिवार के हर एक सदस्य को रोजगार देना होगा। वही स्थानीय ग्रामीणों को मौलिक सुविधा देना होगा। बिजली पानी सड़क जैसी मुलभुग सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए। प्रबंधन अगर हमारी मांगों को पूरा नही करती है तो विस्थापित संघर्ष मोर्चा जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होगी।