झारखण्ड | धनबाद | निचितपुर। तेतुलमारी पहाड़ी के ग्रामीणों एवं रैयतों के समस्या के समाधान को लेकर कांग्रेस नेता सह बीजेकेएमएस के महामंत्री रणविजय सिंह ग्रामीणों से मिले।
स्थानीय ग्रामीणों ने रणविजय सिंह का जोरदार स्वागत किया और ग्रामीणों ने रणविजय सिंह से अपनी समस्याओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द रैयत एवं ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर विस्थापित कराने का आग्रह किया।
रणविजय सिंह ने कहा कि प्रबंधक एवं आउटसोर्सिंग प्रबंधक ग्रामीणों को नजर अंदाज करेगी तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा और कंपनी को यहां से भागना होगा अन्यथा कंपनी होश में आ जाए। विस्थापितों को सुविधा मुहैया कराए बिना और स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार दिए बिना कोई कोयला उत्खनन नही कर सकेगा।
तेतुलमारी पहाड़ी के विस्थापितों की समस्या को लेकर रणविजय सिंह ने एरिया 5 के महाप्रबंधक अनूप कुमार रॉय से वार्ता की इस दौरान तेतुलमारी असंगठित मजदूर के अध्यक्ष मनोज मल्लाह एवं छोटू सिंह भी मौजूद थे। रणविजय सिंह ने प्रबंधक श्री राय को स्पष्ट रूप से बताया कि प्रबंधक व आउटसोर्सिंग कंपनी गलत रास्ता न अपनाए तेतुलमारी पहाड़ी के ग्रामीणों के साथ मैं सदैव खड़ा हूँ। आउटसोर्सिंग कंपनी व प्रबंधक को गलत नही करने दूंगा। जो हक ग्रामीणों का है उसे कोई छीन नही सकता है। ग्रामीणों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाय।
मौके पर रमेश सिंह, छोटू सिंह, मो आज़ाद, बीजेकेएमएस के सिजुआ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र प्रजापति, सुदर्शन चौहान, पवन प्रसाद, बृज बिहारी सिंह, शंकर नोनिया, मनोज मल्लाह, सिया सिंह, मो मुस्तकीम खान, राजकुमार भर, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।