झारखण्ड | धनबाद। धनबाद के नव उपयुक्त वरुण रंजन से नारी शक्ति जन सुविधा केन्द्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने औपचारिक मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। लक्ष्मी देवी ने महिलाओं की सुरक्षा व समस्या के साथ गरीबों की समस्या को प्राथमिकता के तौर पर देखने का आग्रह किया।
लक्ष्मी देवी ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं को लेकर घरेलू हिंसा के साथ सामाजिक सुरक्षा को लेकर समस्या बढ़ी है इसे त्वरित रूप से समाधान करने की जरूरत है। वहीं लक्ष्मी देवी ने कहा कि आज गरीबों के लिए योजनाएं तो सरकार शुरू करती है मगर बिचौलिए सक्रिय हो जाते हैं और उसका लाभ सही तरीके से गरीबों को नही मिलता है।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि नव उपायुक्त बरुण रंजन गरीबों व महिलाओं की समस्या को लेकर गंभीरता से कार्य करेंगे ऐसी अपेक्षा है।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता ईमानदारी से ईमानदार प्रत्याशी का चयन करे जो उनकी समस्या को लेकर लड़ाई कर सके।
मौके पर रामचंद्र राम, दिलीप कुमार, मुन्नी देवी, लालती देवी आदि मौजूद थी।